राजनांदगांव

जुआ खेलते 5 जुआरी पकड़ाए
22-Dec-2024 4:07 PM
जुआ खेलते 5 जुआरी पकड़ाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 22 दिसंबर। डोंगरगढ़ शहर के एक लॉज के पीछे ताशपत्ती से रुपए-पैसे का दांव लगाकर जुआ खेलने वाले 5 जुआरियों को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की। पुलिस ने मौके से नगदी रकम और ताशपत्ती जब्त किया।

मिली जानकारी के अनुसार 20 दिसंबर को डोंगरगढ़ पुलिस को सूचना मिली कि कुछ जुआरी न्यू दिल्ली लॉज के पीछे खाली जगह में रुपए-पैसे का दांव लगाकर ताशपत्ती से जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर डोंगरगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र वर्मा ने टीम गठित कर मौके के लिए रवाना किया। टीम ने घेराबंदी कर 52 पत्ती ताश से जुआ खेल रहे जुआरी गुरदीप सिंग भाटिया, हरमीत सिंग भाटिया, इन्द्ररजीत सिंग भाटिया एवं तरूण टेम्भुरकर को पकड़ा। रेड कार्रवाई के दौरान मौके से नगदी रकम 12050 रुपए एवं 52 पत्ती ताश को जब्त कर आरोपीगण के विरूद्ध छग जुआ प्रति. अधि. 2022 की धारा. 3 एवं 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया।


अन्य पोस्ट