राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 दिसंबर। सडक़ अतरिया में चाकूबाजी कर फरार आदतन अपराधी को खैरागढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को गंभीर धाराओं के तहत न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
मिली जानकारी के अनुसार 31 जुलाई 2024 को प्रार्थी हीरालाल वर्मा निवासी घोटवानी जिला दुर्ग ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उसके साथ नथेला मंदिर के पास ग्राम बाजार अतरिया में आरोपी मुकेश विश्वकर्मा एवं हिरेंद्र साहू बिना किसी कारण गाली-गलौज कर हाथ-मुक्का और अपने पास रखे चाकू से हमला कर चोंट पहुंचाया।
रिपोर्ट पर खैरागढ़ थाना में अपराध क्रमांक 307/2024, 296, 115(2), 351(2), 118(1), 3(5) बीएनएस दर्ज कर विवेचना में लिया गया। घटना के बाद से आरोपी लगातार फरार था। एक आरोपी मुकेश विश्वकर्मा को पूर्व में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया गया था। प्रकरण का मुख्य आरोपी हिरेन्द्र साहू घटना के बाद से लगातार फरार था। जिसके संबंध में मुखबीर से सूचना मिली कि आरोपी हिरेन्द्र साहू चोरी-छिपे अपने घर आया है।
दूसरे राज्य फरार होने की तैयारी में है। सूचना पर थाना खैरागढ़ से टीम तैयार कर आरोपी के सकुनत पर दबिश दी गई। आरोपी हिरेन्द्र साहू को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। जिसने अपना अपराध स्वीकार किया और घटना में प्रयुक्त चाकू को पेश करने पर जब्त किया गया। आरोपी हिरेन्द्र साहू 23 साल निवासी बाजार अतरिया आदतन अपराधी है, जो शराब तस्करी के प्रकरण में भी फरार था एवं लगातार आपराधिक गतिविधियों में शामल रहता है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।


