राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 दिसंबर। खैरागढ़ जिले में पुलिस ने खैरागढ़ एसपी त्रिलोक बंसल के नेतृत्व में अंतिम पायदान में खड़े व्यक्तियों तक शासन द्वारा प्रदत्त सुविधाओं की जानकारी पहुंचा रही है। बुजुर्ग दंपत्ति जानकारी के अभाव में बैलगाड़ी से इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे थे, जिन्हें घर पहुंचकर शासन की समस्त सेवाओं, आपातकालीन सुविधाओं के संबंध में पुलिस टीम ने जानकारी दी।
मिली जानकारी के अनुसार खैरागढ़ एसपी त्रिलोक बंसल के निर्देशन एवं एएसपी नितेश कुमार गौतम, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ लालचंद मोहले के मार्गदर्शन एवं अनिल शर्मा के नेतृत्व में शासन के सुविधाओं समर्थ अभियान के अंतर्गत आमजन अंतिम पायदान में खड़े व्यक्ति तक पहुंचाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम रगरा निवासी हीरादास कोटले अपनी पत्नी झीमत कोटले को बीमार होने से शासन द्वारा प्रदत्त सुविधाओं के जानकारी के अभाव में घर की बैलगाड़ी से अपनी पत्नी को बाजार अतरिया अस्पताल उपचार के लिए ले गया था।
जानकारी प्राप्त होने पर एसपी श्री बंसल के मार्गदर्शन में त्वरित कार्रवाई करते थाना प्रभारी खैरागढ़ द्वारा थाना एवं डायल-112 वाहनमय टीम के ग्राम रगरा रवाना किया गया था, जहां ग्राम रगरा निवासी हीरादास कोटले व उसकी पत्नी झीमत कोटले से मिलकर उन्हें शासन के समस्त सुविधाओं का विस्तार से जानकारी देकर उनकी उपयोगिता एवं सुविधा प्राप्त करने के संबंध में बारीकी से अवगत कराया गया। साथ ही किसी भी प्रकार की समस्या होने पर सहयोग हेतु डायल-112 एवं 102, 108 एवं थाना प्रभारी एवं अन्य आवश्यक नंबर के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। बुजुर्ग दंपत्ति को सहयोग करने के संबंध में आसपास के लोगों को भी आग्रह किया गया।
समर्थ अभियान के तहत लगातार गांव-गांव में जाकर विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।


