राजनांदगांव

राहुल बाजपेयी बने एसआई
29-Oct-2024 3:01 PM
राहुल बाजपेयी बने एसआई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 अक्टूबर।
नगर के प्रतिष्ठित बाजपेई परिवार के होनहार बेटे राहुल बाजपेई का चयन सब-इंस्पेक्टर पद पर हुआ है। सोमवार को जारी किए गए व्यापम के नतीजों में राहुल बाजपेई के चयन को खुद राहुल सहित परिजनों ने मां लक्ष्मी का आशीष बताया है। शुरू से ही अपना लक्ष्य इस पद हेतु निर्धारित करने वाले राहुल ने बताया कि मेहनत कभी बेकार नहीं जाती। 

उन्होंने लक्ष्य प्राप्ति पर माता-पिता सहित बड़े पापा और चाचा के आशीर्वाद को सफलता का श्रेय दिया। व्यापम द्वारा 2018 में आयोजित सब-इंस्पेक्टर परीक्षा के परिणाम घोषित किए गए। उक्त परीक्षा में नगर के प्रतिष्ठित स्व. रामनाथ बाजपेई के पोते एवं संजय-रामेश्वरी बाजपेई के द्वितीय पुत्र राहुल बाजपेई ने सफलता अर्जित की है। कान्यकुब्ज सभा के वरिष्ठ सुनील बाजपेई एवं सक्रिय सदस्य संदीप बाजपेई के भतीजे राहुल का शैक्षणिक रिकॉर्ड शुरू से ही बेहतर रहा है। राहुल ने अपने अध्ययन के समय से ही सब-इंस्पेक्टर सहित प्रशासनिक सेवा में जाने का लक्ष्य निर्धारित कर रखा था। राहुल ने बताया कि वे पीएससी की तैयारी में जुटे हुए थे। 

इसी दौरान 2018 में 600 पदों के लिए एसआई की भर्ती का विज्ञापन जारी हुआ। उन्होंने आवेदन करने के साथ अपनी तैयारी को और अधिक दुरुस्त करते चयन के लिए प्रयास शुरू कर दिया। एसआई की लिखित परीक्षा के उपरांत फिजिकल टेस्ट बड़ा मायने रखता है, इसे ध्यान में रखते उन्होंने अपने शारीरिक व्यायाम की दिशा में कदम बढ़ाते अखाड़े में नियमित अभ्यास भी जारी रखा।

स्थानीय वेसलियन अंग्रेजी स्कूल से कक्षा 12वीं तक का अध्ययन पूरा कर उन्होंने दिग्विजय महाविद्यालय से कॉमर्स में स्नातक की उपाधि प्राप्त की। तत्पश्चात समाजशास्त्र में स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त की । राहुल का मानना है कि यह कहकर अपनी किस्मत को नहीं कोसना चाहिए कि नौकरी पाना बहुत ही जटिल काम है। 

उन्होंने कहा है कि मन में ली गई प्रतिज्ञा को वास्तविकता में बदलने गांठ बंधना भी जरूरी है कि सफलता कैसे नहीं मिलेगी। संजय बाजपेई के द्वितीय पुत्र राहुल बाजपेई ने अपनी सफलता पर सभी परिजनों सहित शुभचिंतकों के आशीष को ही श्रेय माना है।
 


अन्य पोस्ट