राजनांदगांव

शराब तस्करी का आरोपी पकड़ाया
29-Oct-2024 2:57 PM
शराब तस्करी का आरोपी पकड़ाया

राजनांदगांव, 29 अक्टूबर। अवैध रूप से शराब की तस्करी करने के मामले में चिल्हाटी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने एक कार से महाराष्ट्र निर्मित 350 पौवा देशी संत्री और मारूति कार को जब्त करते आरोपी को पकडक़र कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार चिल्हाटी थाना प्रभारी उप निरीक्षक रविशंकर डहरिया के नेतृत्व में 28 अक्टूबर को चिल्हाटी थाना के ग्राम चिल्हाटी के आबकारी नाका के पास मुखबिर की सूचना पर वाहनों को चेकिंग किया गया। चेकिंग के दौरान वाहन मारूति कार में 350 पौवा देशी संत्री शराब महाराष्ट्र निर्मित शराब कीमती 26 हजार 250 रुपए एवं वाहन की कीमत एक लाख रुपए को 28 अक्टूबर को जब्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।

आरोपी के विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया।
 


अन्य पोस्ट