राजनांदगांव

आयुक्त ने सुबह किया निरीक्षण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 अक्टूबर। लखोली के कई क्षेत्रों में पानी नहीं आने व कम पानी आने की शिकायत प्राप्त हो रही थी। जिसका निरीक्षण करने नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता रविवार सुबह अधिकारियों के साथ कंचनबाग, जनता कालोनी में पैदल भ्रमण कर लोगों से रूबरू होकर पानी सप्लाई के संबंध में चर्चा की तथा अधिकारियों को व्यवस्था दुरूस्त करने निर्देश दिए।
लखोली क्षेत्र के जनता कालोनी तथा आसपास कम पानी आने की प्राप्त शिकायत पर आयुक्त गुप्ता ने क्षेत्र का भ्रमण कर लोगों से जानकारी ली। लोगों ने कहा कि जनता कालोनी में ठीक से पानी नहीं आ रहा है। आयुक्त ने उनकी बातों को सुन पार्षद मनीष साहू व गप्पू सोनकर से चर्चा कर कंचनबाग टंकी का निरीक्षण कर कार्यपालन अभियंता यूके रामटेके से कहा कि पानी नहीं आने व कम आने के कारणों की जांच करे, टंकी पूरी भरने के पश्चात पानी सप्लाई करे, वाल्वमेन को चेतावनी देने कहा। उन्होंने कहा कि जिन जिन क्षेत्रों में पानी की समस्या है, वहां पाईप लाइन की जांच कर निराकरण करें। उन्होंने टांकाघर पहुंच जल विभाग सहित मोटर विद्युत के कर्मचारियों की जानकारी ली तथा प्रभारी से कहा कि सभी कर्मचारी समय में उपस्थित होकर फील्ड में जाएं और शिकायतों का प्राथमिकता से निराकरण करें।
आयुक्त ने लखोली क्षेत्र में साफ -सफाई का जायजा लेकर स्वास्थ्य अधिकारी राजेश मिश्रा से कहा कि श्रमिक बाहुल्य क्षेत्रों में संक्रामक बीमारी फैलने की आशंका को ध्यान में रखते पर्याप्त साफ-सफाई कराया जाए। दीपावली त्यौहार को ध्यान में रखकर सभी कर्मचारी उपस्थित रहे और निर्धारित समय तक साफ -सफाई करना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान उप अभियंता अनुप पाण्डे, स्वच्छता निरीक्षक दीपक श्रीवास्तव, जिला समन्वयक एसबीएम देवेश साहू व कीर्तन साहू सहित जल व स्वास्थ्य अमला उपस्थित था।