राजनांदगांव

लिफ्ट मांगकर भिलाई के युवक से लूट
28-Oct-2024 3:56 PM
लिफ्ट मांगकर भिलाई  के युवक से लूट

पिछले माह अंजोरा के पास की घटना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 28 अक्टूबर। ढाबा में काम करने वाले एक मिस्त्री से दो अज्ञात युवकों ने लिफ्ट मांगकर पर्स और बाईक लूटकर फरार हो गए। सोमनी पुलिस ने शिकायत के बाद मामले को जांच में लेकर आरोपियों की पतासाजी में जुट गई है। उक्त घटना बीते माह 17 सितंबर को रात करीब 11 बजे की बताई जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार भिलाई सुपेला के रहने वाले दीपक कुमार वर्मा ने सोमनी पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराते बताया कि वह भाई द ढाबा अर्जुनी में मिस्त्री का काम करता है। 17 सितंबर को वह अपने घर से रात्रि 10 बजे दुर्ग से राजनांदगांव ढाबा में काम करने बाईक जा रहा था कि घड़ी चौक भिलाई से 2 व्यक्ति राजनांदगांव जाना है, बोलकर लिफ्ट मांगे, जिन्हें गाड़ी में बिठाकर प्रीति ढाबा के पास पहुंचे थे। प्रार्थी खाना खाने के लिए रूका था, तभी उसमें से एक व्यक्ति ने प्रार्थी की गाड़ी और उसका पर्स छीनकर भाग गए। उन्होंने बताया कि प्रीति ढाबा अंजोरा में रात्रि 11 बजे के करीब भोजन करने रूका, उतने में उसमें से एक व्यक्ति ने प्रार्थी को धक्का दिया और उसका पर्स जिसमें 400 रुपए नगद एवं ड्राईविंग लाईसेंस था और मोटर साइकिल कीमती 45 हजार रुपए को छीनकर राजनंादगांव की ओर भाग गए। सोमनी पुलिस रिपोर्ट के बाद मामले को जांच में लिया है।


अन्य पोस्ट