राजनांदगांव

मोदी ने मन की बात के माध्यम से सायबर क्राईम के प्रति किया जागरूक - मधुसूदन
28-Oct-2024 3:45 PM
मोदी ने मन की बात के माध्यम से सायबर क्राईम के प्रति किया जागरूक - मधुसूदन

 त्यौहारों की खरीददारी स्थानीय स्तर पर करने मोदी की अपील

राजनांदगांव, 28 अक्टूबर। पूर्व सांसद व प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष मधुसूदन यादव ने रविवार को मोतीपुर स्थित निज निवास में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का लाईव प्रसारण देखा एवं सुना। अपने घर विभिन्न समस्याओं के निराकरण हेतु पहुंचने वाली जनता से मेल-मुलाकात के बीच कुछ समय का विराम लेकर पूर्व सांसद ने अपने घर पर प्रधानमंत्री के मन की बात के 115वें एपिसोड के सीधे प्रसारण को टेलीवीजन पर देखा।

उन्होंने एपिसोड को अत्यंत रोचक, ज्ञानवर्धक, समसामयिक एवं देश की जनता के लिए उपयोगी बताया। उन्होंने कहा कि आज के एपिसोड में पीएम मोदी ने विशेष रूप से देशवासियों को सायबर क्राईम के बढ़ते खतरे के प्रति जागरूक किया है। जिसके लिए डिजीटल सुरक्षा के 3 चरण रूको, सोचो, एक्शन लो के साथ ही डिजीटल अरेस्ट स्कैम, साईबर स्कैम के खिलाफ मुहीम में जुडऩे का आह्वान किया है।

पूर्व सांसद यादव ने आज के एपिसोड के सार तत्वों को दोहराते आत्मनिर्भर भारत अभियान को जनअभियान बनाने, फिट इंडिया मूमेन्ट की भावना को जन आंदोलन बनाने, देश को इनोवेशन हब बनाने, के साथ ही वोकल फॉर लोकल की भावना को ध्यान में रखकर त्यौहारों की खरीददारी स्थानीय स्तर पर करने की अपील की है।


अन्य पोस्ट