राजनांदगांव

नाबालिग को भगाने वाला आरोपी गिरफ्तार
28-Oct-2024 3:43 PM
नाबालिग को भगाने वाला आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 28 अक्टूबर। नाबालिग लडक़ी को शादी का प्रलोभन देकर बहला-फुसलाकर भगाकर ले जाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को जेल भेजने की कार्रवाई की।

मिली जानकारी के अनुसार छुईखदान थाना प्रभारी निरीक्षक शिवशंकर गेंदले के नेतृत्व में थाना छुईखदान के धारा 137(2) बीएनएस के प्रकरण में त्वरित कार्रवाई करते विवेचना के दौरान सायबर सेल केसीजी की मदद से कॉल डिटेल एवं सीडीआर प्राप्त कर 26 अक्टूबर को प्रकरण के नाबालिग पीडि़ता को ग्राम बिटकुली थाना बलौदाबाजार से आरोपी राहुल उर्फ दादू (19) बेमेतरा के कब्जे से बरामद किया गया।  आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा का सबूत पाए जाने से मामले में धारा 87, 64 बीएनएसए 06 पॉक्सो एक्ट जोडक़र आरोपी को गिरफ्तार कर 27 अक्टूबर को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।


अन्य पोस्ट