राजनांदगांव

मकान मालिकों व किरायेदारों पर होगी कानूनी कार्रवाई
28-Oct-2024 3:40 PM
मकान मालिकों व किरायेदारों पर होगी कानूनी कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 28 अक्टूबर। खैरागढ़ जिले में पुलिस ने किराये में मकान देने वाले मकान मालिकों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। खैरागढ़ जिला अंतर्गत मकान मालिकों को किरायेदारों की जानकारी पुलिस को देने की अपील की है। साथ ही किरायेदारों की जानकारी नहीं देने वाले मकान मालिक व किरायेदारों को थाना लाकर पूछताछ किया गया। इसके अलावा पुलिस घर-घर जाकर किरायेदारों की चेकिंग अभियान भी शुरू कर दिया है। किरायेदार की जानकारी नहीं देने पर मकान मालिक सहित किरायेदारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी।

मिली जानकारी के अनुसार खैरागढ़ जिले के एसपी त्रिलोक बंसल के निर्देशन एवं एएसपी नेहा पांडेय व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ लालचंद मोहले के मार्गदर्शन में खैरागढ़ जिले के समस्त थाना व चौकी क्षेत्रों में अपराध की रोकथाम एव संदिग्ध व्यक्तियों की तस्दीक के लिए जिला के बाहर दीगर जिला व अन्य राज्यों से आकर रहने वाले व्यक्तियों की लगातार घर-घर जाकर भौतिक सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तारतम्य में जिला केसीजी के सभी मकान मालिकों से केसीजी पुलिस द्वारा 9 से 19 अक्टूबर को सोशल मीडिया के माध्यम से किरायेदार की जानकारी पुलिस को देने अपील किया गया है।


अन्य पोस्ट