राजनांदगांव

राजनांदगांव, 27 अक्टूबर। पं. शिवकुमार शास्त्री कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र सुरगी द्वारा 25 अक्टूबर को अधिष्ठता डॉ. जयालक्ष्मी गंागुली के मार्गदर्शन में ग्राम धामनसरा सरपंच लोकेश गंगवारी, उप सरपंच कृतलाल साहू, पूर्व जनपद सदस्य योगेंद्र वैष्णव, प्रगतिशील कृषक रामचंन्द्र चंद्राकर एवं महाविद्यालय के अध्यापक डॉ. विनम्रता जैन, डॉ. एलके रामटेके, डॉ. नितिन तुर्रे, डॉ. मनोज चंद्राकर, डॉ. अभय बिसेन, डॉ. महेन्द्र देशमुख, डॉ. द्विवेदीप्रसाद, डॉ. डिकेश्वर निषाद, डॉ. पूजा साहू की उपस्थिति में ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव कार्यक्रम के अंतर्गत कृषक सूचना केंद्र का शुभारंभ किया गया।
सर्वप्रथम रावे समन्वय डॉ. शिवाजी लिमजे ने रावे कार्यक्रम की रूपरेखा बताई। साथ ही महाविद्यालय की अधिष्ठाता डॉ. जयालक्ष्मी गांगुली ने रावे के विद्यार्थियों को धामनसरा के कृषको से कृषि कार्य सीखने एवं उनके अनुभव का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया एवं कृषको को विद्यार्थियों द्वारा आवश्यकतानुसार नवीन तकनीकी जानकारी प्रदान करने का निर्देश दिया।
विशेष अतिथि पूर्व जनपद सदस्य योगेंद्र ने विद्यार्थियों द्वारा नवीन कृषि तकनीकी प्रदान की जाने की प्रशंसा की तथा महाविद्यालय का तकनीकी सहयोग कृषकों को हमेशा प्राप्त हो, ऐसा आग्रह अधिष्ठाता से किया। सरपंच लोकेश गंगवीर ने कृषको से आधुनिकी कृषि एवं उद्यानिकी तकनीक महाविद्यालय के विद्यार्थियों एवं प्राध्यापकों से प्राप्त करने कहा। कार्यक्रम में ग्राम धामनसरा के बड़ी संख्या में वरिष्ठ कृषक एवं स्व.सहायता समूह की महिलाएं एवं गणमान्य नागरिक शामिल हुए।