राजनांदगांव

परेवाडीह शिविर में 259 आवेदनों का निराकरण
27-Oct-2024 3:05 PM
 परेवाडीह शिविर में 259 आवेदनों का निराकरण

राजनांदगांव, 27 अक्टूबर। छुरिया विकासखंड के अंतिम छोर ग्राम परेवाडीह में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में खुज्जी विधायक भोलाराम साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष गीता साहू, कलेक्टर संजय अग्रवाल, एसपी मोहित गर्ग शामिल हुए। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का अतिथियों द्वारा अवलोकन किया गया। अतिथियों ने शासन की योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों को संबंधित विभागों के स्टॉल में पहुंचकर सामग्री का वितरण किया। 

शिविर में गर्भवती माताओं की गोद भराई के लिए सुपोषण किट प्रदान किया गया तथा बच्चों का अन्नप्रासन्न किया गया। गर्भवती माताओं को अच्छा खानपान रखने की सलाह दी गई, ताकि उनके शिशु स्वस्थ एवं सुपोषित रहें। शिविर में 259 आवेदनों को निराकरण किया गया।

शिविरि में खुज्जी विधायक श्री साहू ने कहा कि खुज्जी विधानसभा के अंतिम गांव के नागरिकों की समस्याएं, मांग एवं शिकायतों के निराकरण के लिए जिला स्तरीय जनसमस्या शिविर का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि जनसामान्य की समस्याओं का निराकरण एवं योजनाओं की जानकारी देने जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित है। जिला पंचायत अध्यक्ष गीता साहू ने कहा कि शासन की योजनाओं से लाभान्वित करने ग्राम परेवाडीह पूरा जिला प्रशासन पहुंचा है। उन्होंने लोगों को इसका लाभ अधिक से अधिक लेने कहा। 

कलेक्टर संजय अग्रवाल ने कहा कि जनसामान्य की सुविधा और शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोडऩे समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि समस्या समाधान शिविर में जिला स्तर के सभी अधिकारी अपनी-अपनी विभागीय योजनाओं की जानकारी देने पहुंचे हैं, इसका अधिक से अधिक लाभ लेने कहा। एसपी मोहित गर्ग ने कहा कि जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर के माध्यम से शासन-प्रशासन आपके गांव तक पहुंचा है। शिविर में सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित है, जिनके द्वारा ग्रामीणों एवं ग्राम की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। 

शिविर में जनपद सदस्य किरण वैष्णव और सरपंच शैलबाई भुआर्य ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर एसडीएम श्रीकांत कोर्राम, जनपद पंचायत सीईओ शिल्पा देवांगन सहित जिला स्तरीय अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट