राजनांदगांव

कलेक्टर ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं
04-Sep-2024 3:13 PM
कलेक्टर ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

राजनांदगांव, 4 सितंबर। मोहला-मानपुर-अं. चौकी कलेक्टर एस. जयवर्धन ने मंगलवार को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित कलेक्टर जनदर्शन में आमजनों की शिकायतों, समस्याओं और मांगों को सहानुभूतिपूर्वक सुना। कलेक्टर ने जिला अधिकारियों को निर्देशित किया कि आम नागरिकों की समस्याओं को सुनने के साथ ही नियमानुसार कार्रवाई करें। कलेक्टर जनदर्शन में 8 आवेदन प्राप्त हुए। 
 कलेक्टर जनदर्शन में अं. चौकी के ग्राम पागरी निवासी अनिल कुमार ने मुआवजा राशि का भुगतान करने के संबंध में आवेदन किया। उन्होंने आवेदन देते हुए बताया कि छग राज्य रोड इंफ्रास्ट्रचर डेवल्पमेन्ट कार्पोरेशन लिमिटेड रायपुर द्वारा बिहरी से लोहारा मार्ग निर्माण किया गया है। जिसमें मेरी निजी भूमि में पक्का मकान था, उसे तोड़ा गया है। सडक़ निर्माण लगभग पूरा कर लिया गया है, पर मुझे आज दिनांक तक मुआवजा नहीं मिला है। संबंधित समस्या से निजात पाने आवेदक ने कलेक्टर जनदर्शन में गुहार लगाई है। मोहला के ग्राम डुमरटोला के ग्रामीणों ने शा. प्राथमिक शाला डुमरटोला (मुकादह) में विद्युत कलेक्शन जुड़वाने के संबंध में आवेदन दिया। ग्रामवासिायों ने आवेदन देते बताया कि स्कूल में बोरवेल, लाईट, पंखा, पानी आदि मूलभूत सुविधा नहीं मिल पा रही है। इसी प्रकार मोहला के वार्ड नं. 17 के निवासियों ने गंदे पानी की निकासी हेतु पक्की नाली निर्माण के संबंध में आवेदन प्रेषित किया है।
 इसी प्रकार मुकादाह ग्रामवासियों ने वन अधिकार पट्टा एवं पीएम किसान सम्मान निधि के संबंध में आवेदन प्रेषित किया गया है। 


अन्य पोस्ट