राजनांदगांव

नो-पार्किंग पर खड़े 4 दर्जन वाहनों पर जुर्माना
01-Sep-2024 3:49 PM
नो-पार्किंग पर खड़े 4 दर्जन वाहनों पर जुर्माना

राजनांदगांव, 1 सितंबर। यातायात पुलिस ने शहर में नो-पार्किंग और आम रोड़ पर खड़े 4 दर्जन वाहनों पर कार्रवाई कर जुर्माना वसूला।  31 अगस्त को एसपी मोहित गर्ग के निर्देशन एवं एएसपी नक्सल आपरेशन मुकेश ठाकुर, एएसपी राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में आगामी त्यौहारों के मद्देनजर शहर के भीतर अव्यवस्थित यातायात व्यवस्था सुधार के लिए यातायात प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार खेस, एवं यातायात टीम द्वारा शहर के जयस्तंभ चौक, मानव मंदिर चौक, जनूहटरी, गुडाखू लाईन,  आजाद चौक, भगत सिंह चौक, जलाराम मिष्ठान भंडार में बेतरतीब तरीके से नो-पार्किंग एवं आम रोड़ में खड़े कुल 48 वाहनों पर चालानी कार्रवाई कर 14 हजार 400 रुपए जुर्माना वसूला गया। यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगा।

 यातायात पुलिस की आमजन से अपील है कि अपने वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही पार्किंग करें, आम रोड पर वाहन खड़ी कर यातायात बाधित न करें, यातायात व्यवस्था बनाए रखने यातायात पुलिस का सहयोग करें, यातायात नियमों का पालन करे एवं असुविधा से बचे।


अन्य पोस्ट