राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 सितंबर। स्कूल शिक्षा विभाग राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण छत्तीसगढ़ के निर्देशन में जिले में उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के जिले में सफल क्रियान्वयन के लिए कुशल प्रशिक्षकों का दो दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण बीआरसी भवन कौरिनभाटा राजनांदगांव में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के सफल संचालन व क्रियान्वयन, स्वयंसेवी शिक्षकों को संकुल स्तर एवं विकासखंड स्तर पर प्रशिक्षण हेतु विकासखंड के मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षण दिया गया। जिला स्तरीय प्रशिक्षण उपरांत ब्लाक स्तर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजित किया जाएगा। जिला स्तरीय अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद छत्तीसगढ़ एवं राज्य मिशन प्राधिकरण द्वारा तैयार की गई। उल्लास प्रवेशिका के सभी पाठों के संबंध में जानकारी दी गई। साक्षरता का संचालन नवाचारी गतिविधियों का प्रयोग करते हुए डिजिटल साक्षरता, आपदा प्रबंधन, कौशल विकास, वित्तीय साक्षरता, विधिक साक्षरता, चुनावी साक्षरता आदि विषयों की जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण सत्र के अवसर पर जिला परियोजना अधिकारी रश्मि सिंह, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी नितिन हिरवानी, एपीसी समग्र शिक्षा प्रणिता शर्मा, आदर्श वासनिक व मनोज मरकाम, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक भगत सिंह ठाकुर उपस्थित थे। प्रशिक्षण में राज्य स्तर से प्रशिक्षण प्राप्त मास्टर ट्रेनर्स कल्पना पटले, रविंद्र सिंह ठाकुर, देवेश कुमार जैन द्वारा प्रशिक्षण में जिले के समस्त विकासखंड के कुशल प्रशिक्षकों प्रशिक्षण प्रदान किया गया।