राजनांदगांव

बैंक से डीवीआर, मॉनिटर व सीपीयू की चोरी
31-Aug-2024 3:35 PM
बैंक से डीवीआर, मॉनिटर  व सीपीयू की चोरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 31 अगस्त। खैरागढ़ के एक बैंक में अज्ञात चोर ने चैनल गेट और तीन दरवाजों का ताला तोडक़र बैंक में रखे सामानों की चोरी कर ली। पुलिस ने शाखा प्रबंधक की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार खैरागढ़ के भारतीय स्टेट बैंक शाखा के मुख्य प्रबंधक बीरेन्द्र कुमार ने खैरागढ़ थाना में रिपोर्ट दर्ज कराते बताया कि 29 अगस्त को बैंक का समस्त कार्य कर रात्रि 8.45 बजे बैंक का दरवाजा बंद कर चैनल गेट का ताला बंद करवाकर अपने-अपने निवासी स्थान गए थे।

दूसरे दिन 30 अगस्त को सुबह 6.45 बजे जब बैंक के अधिकारी श्रीराम आरमो एवं सफाई कर्मचारी बैंक में दाखिल हुए तो शाखा प्रबंधक के केबिन का सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था और बैंक के अंदर पूरा सामान चेक करने पर पाया कि सीसीटीवी कैमरा का एक डीवीआर मशीन कीमती करीब 30 हजार, 2 नग मॉनिटर कीमती करीबन 15 हजार रुपए, एक नग सीपीयू मशीन कीमती करीबन 15 हजार रुपए कुल कीमती करीब 60 हजार रुपए नहीं था। जिसे रात्रि में कोई अज्ञात चोर द्वारा बैंक भवन के प्रथम तल का चैनल गेट एवं तीन दरवाजों का ताला तोडक़र बैंक भवन के अंदर प्रवेश कर सीसीटीवी कैमरा का एक डीवीआर मशीन कीमती करीबन 30 हजार रुपए, 2 नग मानिटर कीमती करीबन 15 हजार रुपए और एक नग सीपीयू मशीन कीमती करीब 15 हजार रुपए कुल कीमती करीब 60 हजार रुपए को चोरी कर ले गया। पुलिस ने शिकायत के बाद मामले को जांच में लिया है।

 सोमनी से लोहे का पाईप चोरी

इधर, सोमनी इलाके में लोहे के पाईप चोरी होने का मामला भी सामने आया है। कपड़ा दुकान संचालक पोषण कुमार ने सोमनी पुलिस से शिकायत करते बताया कि वह ग्राम बिरेझर में रहता है और ग्राम नवागांव में उसकी कपड़े की दुकान है।

30 अगस्त को करीब रात 3 बजे मनीष पटेल द्वारा घर में रखे लोहे के पाईप को चोरी किया है। पोषण ने पुलिस को बताया कि 30 अगस्त को पड़ोसी ने मेरे पिता को बताया कि रात करीब 3 बजे उसका नाती मनीष पटेल ने तुम्हारे घर का लोहे का पाईप चोरी कर मेरे घर की छत पर रखा है, तब मेरे पिता ने मुझे बताया और पिता और गांव का कोटवार जाकर देखे, उनके छत में लोहे का पाईप रखा था। जिसकी कीमत करीब 2500 रुपए है। सोमनी पुलिस मामले की जांच में जुटी है।


अन्य पोस्ट