राजनांदगांव

आयुक्त ने राईस मिलों का भौतिक सत्यापन कर डिमांड से किया मिलान
31-Aug-2024 3:08 PM
आयुक्त ने राईस मिलों का भौतिक सत्यापन कर डिमांड से किया मिलान

राजनांदगांव, 31 अगस्त। नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता ने राजस्व डिमांड दुरूस्तीकरण के तहत शुक्रवार सुबह मोहारा क्षेत्र के राईस मिलों में कार्यपालन अभियंता यूके रामटेके तथा अधिकारियों के साथ भौतिक सत्यापन कर पूर्व डिमांड से मिलान कर नया डिमांड तैयार करने राजस्व अधिकारी अशोक देवांगन को निर्देशित किया। वहीं अपरान्ह में राजस्व विभाग की बैठक लेकर डिमांड दुरूस्तीकरण अभियान की प्रगति की जानकारी लेकर कहा कि सभी उप अभियंता एवं राजस्व उप निरीक्षक एवं सहायक राजस्व निरीक्षक कार्य में तेजी लाकर डिमांड दुरूस्त करें।

आयुक्त श्री गुप्ता प्रतिदिन वार्डों में चल रहे डिमांड दुरूस्तीकरण अभियान में स्वयं पहुंच डिमांड से मिलान कर टीम को दिशा निर्देश दे रहे है। जिसके तहत शुक्रवार को उन्होंने मोहारा क्षेत्र के राईस मिलों में जाकर भौतिक सत्यापन किया। वहीं अपरान्ह में गठित दल की क्षेत्रवार अलग-अलग जानकारी लेकर अब तक किए गए डिमांड संख्या देख संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि भौतिक सत्यापन करने से कम वसूली की जानकारी हो रही है और इससे हमारा वसूली भी बढ़ेगी, सभी लोग करदाताओं को जानकारी देंगे और नए डिमांड के आधार पर देयक तैयार कर करदाताओं को बकाया बिल प्रस्तुत करेंगे।

उन्होंने कहा कि बड़े घरों तथा व्यवसायिक प्रतिष्ठानों की पहले भौतिक सत्यापन करें। उसके पश्चात छोटो का भी मिलान करें। इसके अलावा उन्होंने टीम को प्रतिदिन करने वाले भौतिक सत्यापन की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए।


अन्य पोस्ट