राजनांदगांव

राजनांदगांव, 31 अगस्त। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर सर्व यादव समाज द्वारा कल एक सितंबर को स्थानीय पद्मश्री गोविंदराम निर्मलकर आडिटोरियम में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम व यादव गौरव सम्मान के साथ विशाल यादव मेला का आयोजन रखा गया है। ज्ञात हो कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर जिला सर्व यादव समाज राजनंादगांव के तत्वावधान में 3 दिवसीय ऐतिहासिक आयोजन के पहले दिन बाईक रैली, दूसरे दिन उज्जैन महाकाल यात्रा की तर्ज पर श्रीकृष्ण पालकी यात्रा 21 झांकियों के साथ शोभायात्रा निकाली गई।
कल स्थानीय पद्मश्री गोविंदराम निर्मलकर आडिटोरियम में आयोजित विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम व यादव गौरव सम्मान कार्यक्रम में जिले के साथ-साथ अन्य जिलों के यादव समाज के लोग शामिल होंगे। आयोजन के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय व अध्यक्षता पूर्व मुख्यमंत्री व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह करेंगे। विशेष अतिथि के रूप में सांसद संतोष पांडे, पूर्व सांसद मधुसूदन यादव, पद्मश्री फुलबासन यादव, समाजसेवी पवन डागा शामिल होंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 11 बजे भगवान श्रीराधा-कृष्ण की पूजा-अर्चना के साथ होगा।