राजनांदगांव

कांग्रेसियों और पुलिस के बीच हुई झूमझटकी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 अगस्त। भिलाई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर दमनात्मक कार्रवाई और लाठीचार्ज के विरोध में कांग्रेसियों ने गुरुवार को मुख्यमंत्री व गृहमंत्री का पुतला दहन किया।
वहीं पुलिस के जवान भी पुतला बुझाने डटे रहे। आखिरकार कांग्रेसियों ने तीन बार पुतला निकालकर जलाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस जवानों ने दो बार के पुतला को बुझाने में सफल हुए। वहीं कांग्रेसियों ने सीएम और गृहमंत्री का तीसरा पुतला निकालकर दहन कर दिया।
इस दौरान कांग्रेसियों ने विरोध में नारेबाजी भी की। कांग्रेसियों ने शुरूआत में मानव मंदिर चौक में अलग-अलग दिशाओं से दो पुतला लेकर पहुंचा, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी से पुतला दहन से पूर्व ही बुझा दिया गया, लेकिन कांग्रेसियों ने तीसरा पुतला जयस्तंभ चौक में निकालकर जलाने में सफल हुए।
पुतला दहन के दौरान शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा, मेहरू मारू, धीरज कन्नौजे, मनीष गौतम, आसिफ अली, श्रीकिशन खंडेलवाल, महेन्द्र यादव, अंजुम अल्वी, माया शर्मा, सूर्यकांत जैन, अमित खंडेलवाल, धनेश पाटिला, अहमद शकील रिजवी, महेश साहू, हरिनारायण धकेता, पदम कोठरी, प्रज्ञा गुप्ता समेत अन्य कांग्रेसी शामिल थे।