राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 अगस्त। लोहे का चाकू लेकर आने-जाने वाले लोगों को दिखाते हुए डराने-धमकाने वाले आरोपी के खिलाफ पुलिस ने धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी के पास से एक लोहे का धारदार चाकू को जब्त किया।
मिली जानकारी के अनुसार एसपी मोहित गर्ग के निर्देशन एवं एएसपी राहुल देव शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदशन में थाना क्षेत्र में अवैध शराब, जुआ, सटटा, अवैध, हथियार रखने वालों के विरूद्ध कार्रवाई के निर्देश पर बसंतपुर थाना प्रभारी सत्यनारायण देवांगन द्वारा टीम गठित कर लगातार थाना क्षेत्र में भ्रमण कर भ्रमण के दौरान मुखबिर की सूचना पर 28 अगस्त को आरोपी रूपेश गेंडे उर्फ मोनू (28) के पास रोड किनारे एक लोहे का धारदार चाकू से आने-जाने वाले लोगों को डराने-धमकाने पर उनके विरूद्ध आम्र्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।