राजनांदगांव

बस्तर 17 वर्ष बालिका व 15 वर्ष बालक वर्ग में बनी विजेता
28-Aug-2024 2:10 PM
बस्तर 17 वर्ष बालिका व 15 वर्ष बालक वर्ग में बनी विजेता

दुर्ग ने 17 वर्ष बालक वर्ग में खिताब अपने नाम किया

24वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 अगस्त।
स्कूल विभाग द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम राजनांदगांव में आयोजित 24वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता नेहरू हॉकी में वनांचल क्षेत्र बस्तर के बालक-बालिकाओं ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते 17 वर्ष बालिका व 15 वर्ष बालक वर्ग में विजेता बना तथा मेजबान दुर्ग संभाग की टीम 17 वर्ष बालक का खिताब जीता। प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष गीता साहू व अध्यक्षता जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक अध्यक्ष सचिन बघेल तथा विशिष्ट अतिथि नेता प्रतिपक्ष नगर निगम किशुन यदु, समाजसेवी अतुल रायजादा व तरूण लहरवानी उपस्थित थे।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिपं अध्यक्ष श्रीमती साहू ने कहा कि वह भी पहले हॉकी खिलाड़ी थी और आज हॉकी खिलाडिय़ों के बीच आकर प्रसन्नता हो रही है। खिलाड़ी होना ही अपने आप में गर्व की बात है। 

खिलाडिय़ों को अच्छा खेलना चाहिए मैच के अंतिम क्षणों तक कड़ी मेहनत करना चाहिए। उन्होंने विजेता टीम के खिलाडिय़ों एवं सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी। अध्यक्षता करते जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक अध्यक्ष सचिन बघेल ने कहा कि खिलाड़ी होना भी बच्चों के लिए भी कठिन परीक्षा होती है, जब वह चयनित होकर अपने संभाग से राज्य में हिस्सा लेते है, तो खिलाडिय़ों को खेल के साथ पढ़ाई में भी ध्यान देना होता है। बच्चों को मेहनत करने में कोई कमी नहीं रखना चाहिए। स्पर्धा का स्वागत भाषण आयोजन समिति के सचिव व जिला शिक्षा अधिकारी अभय जायसवाल ने प्रस्तुत किया। 

कार्यक्रम में बक्शी स्कूल के छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। फील्ड मार्शल शैलेन्द्र तिवारी की कमांडर एवं वाइडनयर स्कूल के छात्राओं द्वारा बैंड की धुन पर प्रतिभागी खिलाडिय़ों द्वारा मार्चपास्ट किया गया। 

कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया गया। प्रतियोगिता में नेहरू हॉकी 17 वर्ष बालक में प्रथम दुर्ग संभाग, द्वितीय बिलासपुर संभाग, तृतीय सरगुजा संभाग एवं 17 वर्ष बालिका में प्रथम बस्तर संभाग, द्वितीय सरगुजा संभाग, तृतीय दुर्ग संभाग तथा 15 वर्ष बालक में प्रथम बस्तर संभाग, द्वितीय दुर्ग संभाग, तृतीय सरगुजा संभाग रहे। 

इस अवसर पर फिरोज अंसारी, प्रिंस भाटिया, पीयूष कुमार, सतीश ब्यौहारे, आदित्य खरे, देवेन्द सिंह ठाकुर, राजेन्द्र यादव, गणेश प्रसाद शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी, खिलाड़ी एवं खेल प्रेमी उपस्थित थे। आभार प्रदर्शन सतीश ब्यौहारे एवं संचालन रणविजय प्रताप सिंह ने किया। 
 


अन्य पोस्ट