राजनांदगांव

बाहरी लोगों का किया फिंगर प्रिंट व चरित्र सत्यापन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 अगस्त। खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिला अंतर्गत शराब दुकानों में कार्य करने वाले कर्मचारियों एवं बाहर से आए सामान बेचने वालों का फिंगर प्रिंट व चरित्र सत्यापन किया गया। साथ ही जिले में संचालित होटल, ढाबा व लॉज की चेकिंग किया गया। साथ ही होटल व लॉज संचालकों को संदिग्ध व्यक्तियों के बारे में जानकारी देने हिदायत दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार केसीजी एसपी त्रिलोक बंसल, एएसपी नेहा पांडेय के निर्देशन पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी लालचंद मोहले के दिशा निर्देश में वर्तमान समय में हो रही घटनाओं को दृष्टिगत रखते थाना प्रभारियों के नेतृत्व में थाना पुलिस द्वारा आपराधिक गतिविधियों एवं सभी किस्म के अवैध कारोबार पर प्रभावी कार्रवाई की जा रही है।
इसी क्रम में 25 अगस्त को केसीजी जिला के थाना क्षेत्रांतर्गत संचालित देशी शराब दुकान, विदेशी शराब दुकान में कार्यरत सभी कर्मचारियों का फिंगर प्रिंट लिया गया व चरित्र सत्यापन किया गया। इसके अलावा बाहर से सामान बेचने आए बाहरी व्यक्तियों का फिंगर प्रिंट लिया गया। वहीं होटल, लॉज व ढाबा को चेक किया गया। जिले में लगातार बाहर से आए सामान बेचने वाले लोगों का फिंगर प्रिंट लेकर मुसाफिर चेक किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक द्वारा अपील किया गया कि यदि किसी भी सामान बेचने वाले बाहरी अथवा संदिग्ध व्यक्ति के बारे में पता चलता है तो तत्काल नजदीकी थानों अथवा जिला कंट्रोल रूम नंबर 9479247401 पर सूचित करे, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटनाओं से बचा जा सके।