राजनांदगांव

शांतिपूर्ण गोविंदा उत्सव मनाने अपील
26-Aug-2024 3:24 PM
शांतिपूर्ण गोविंदा उत्सव मनाने अपील

अधिकारियों ने ली शांति समिति की बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 अगस्त।
डोंगरगढ़ में गोविंदा उत्सव शांतिपूर्वक मनाने के लिए डोंगरगढ़ पुलिस ने शांति समिति की बैठक ली। बैठक में नगर में शांतिपूर्वक व सौहार्द्र बनाए रखते गोविंदा उत्सव मनाने की अपील की गई। 

मिली जानकारी के अनुसार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी गोविंदा उत्सव आगामी 27 अगस्त को मनाया जाएगा। डोंगरगढ़ शहर गोविंदा उत्सव के नाम से क्षेत्र में जाने जाते हैं। यहां गोविंदा उत्सव धूमधाम से मनाई जाती है, जिसे देखने एवं दही हांडी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने बड़ी संख्या में आसपास क्षेत्र के लोग आते हैं। जिससे शहर में भीड़ की स्थिति बनी रहती है। जिसको ध्यान में रखते शहर में गोविन्दा उत्सव शांतिपूर्वक मनाने 24 अगस्त को थाना परिसर डोंगरगढ़ में एसडीएम मनोज मरकाम, एसडीओपी आशीष कुंजाम, तहसीलदार मुकेश ठाकुर एवं थाना प्रभारी डोंगरगढ़ जितेन्द्र वर्मा द्वारा शंाति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में डोंगरगढ़ शहर के गोविंदा उत्सव समिति के सदस्यगण, गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधियों एवं सर्व समाज के पदाधिकारीेगण शामिल थे। 

बैठक में गोविन्दा उत्सव को लेकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई एवं चर्चा दौरान मीटिंग में उपस्थित हुए सम्मानित नागरिकों से सुझाव प्राप्त कर आवश्यक दिशा-निर्देश देकर शांतिपूर्वक साम्प्रदायिक सौहाद्र्र बनाए रखते गोविंदा उत्सव मनाने की अपील की गई है।


अन्य पोस्ट