राजनांदगांव

कलेक्टर ने तुमड़ीबोड़ में ग्रामीणों को दिया स्वच्छता का संदेश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 अगस्त। स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत जिले के सभी ग्रामों में प्रत्येक शनिवार को स्वच्छता त्यौहार का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें ग्रामीण बढ़-चढक़र हिस्सा ले रहे हैं और ग्रामों के चौक-चौराहों, मोहल्लो एवं बाजार सहित अन्य स्थलों की साफ-सफाई कर रहे हैं। ग्रामीणों द्वारा गांव को ओडीएफ प्लस मॉडल बनाने और स्वच्छता का संदेश दिया जा रहा है।
इसी कड़ी में कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देशानुसार डोंगरगांव विकासखंड के प्रत्येक गांव में स्वच्छ भारत मिशन के तहत ओडीएफ प्लस मॉडल के स्थायित्व को बनाए रखने स्वच्छता गतिविधियों का आयोजन किया गया। प्रत्येक गांव में अत्यंत हर्ष एवं उल्लास के साथ स्वच्छता त्यौहार मनाया गया। जिसमें स्कूली बच्चे, शिक्षक, पंच, सरपंच, स्वेच्छाग्राही एवं ग्रामवासियों ने हिस्सा लेकर गली, चौक-चौराहे की साफ-सफाई की। इस अवसर पर रैली, चौपाल के माध्यम से ओडीएफ प्लस, मिशन लाईफ, स्वच्छता एवं कचरा प्रबंधन की जानकारी देते समुदाय को स्वच्छता के लिए जागरूक किया गया।
कलेक्टर संजय अग्रवाल ने ग्राम तुमड़ीबोड़ में आयोजित स्वच्छता त्यौहार में शामिल होकर ग्रामीणों को स्वच्छता का संदेश दिया। कलेक्टर संजय अग्रवाल एवं जिला पंचायत सीईओ सुरूचि सिंह ने ग्रामवासियों के साथ मिल कर साफ-सफाई की और उन्हें स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। कलेक्टर ने कहा कि गांव एवं पर्यावरण को स्वच्छ रखने पर्यावरण अनुकूल व्यवहार करने की आवश्यकता है।
उन्होंने खुले में कचरा को फेंकने या जलाने से होने वाले दुष्प्रभाव के संबंध में जानकारी दी। कचरा प्रबंधन में गीला एवं सूखा कचरा की पहचान व वर्गीकरण के बारे में बताया। उन्होंने प्लास्टिक के दुष्प्रभाव के संबंध में जानकारी दी। कलेक्टर ने ग्रामीणों से गांव में स्वच्छाग्राही दीदीयों को सूखा अजैविक कचरा देने एवं सेवा शुल्क के रूप मे ग्राम पंचायत द्वारा निर्धारित शुल्क प्रतिमाह निर्धारित समय-सीमा में प्रदान करने का आग्रह किया।
इस अवसर पर जनपद सदस्य भुवनेश्वरी साहू, सरपंच टीकम पटेल, एसडीएम डोंगरगांव श्रीकांत कोर्राम, जनपद सीईओ नवीन कुमार, परियोजना अधिकारी भगवती साहू, जिला समन्वयक छोटेलाल, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी होरीलाल साहू, एबीईओ शिक्षा विभाग रश्मि ठाकुर, जिला समन्वयक बसंत कुमार मारकंडे, वल्र्ड विजन इंडिया, यूनिसेफ, विकासखंड समन्वयक मेघा कुर्रे, सचिन देवेंद्र साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधि, शिक्षक, विद्यार्थी, ग्रामीण, अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।