राजनांदगांव

जिला स्तरीय कार्यशाला व प्रशिक्षण
26-Aug-2024 2:59 PM
जिला स्तरीय कार्यशाला  व प्रशिक्षण

राजनांदगांव, 26 अगस्त। जिले में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य शहीद वीर नारायण सिंह आयुष्मान स्वास्थ्य योजना अंतर्गत शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड पंजीयन का कार्य किया जा रहा है। राजनांदगांव जिले में आयुष्मान कार्ड पंजीयन के लिए पात्र राशन कार्डधारी हितग्राही अनुसार निर्धारित लक्ष्य 9 लाख 39 हजार 886 में से 8 लाख 73 हजार 712 पात्र हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड हेतु पंजीयन किया गया है, जो निर्धारित लक्ष्य के विरूद्ध 92.95 प्रतिशत है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नेतराम नवरतन ने बताया कि जिले में आयुष्मान कार्ड पंजीयन हेतु शेष 66,174 पात्र हितग्राहियों का शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड पंजीयन के संबंध में जिला स्तरीय कार्यशाला व प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। कार्यशाला में आयुष्मान कार्ड पंजीयन की प्रक्रिया मोबाईल एप्लीकेशन के माध्यम से हितग्राहियों द्वारा अपने व अपने परिवार के सभी सदस्यों का आयुष्मान कार्ड पंजीयन आसानी से किए जाने की पूरी प्रक्रिया को वीडियो के माध्यम से जानकारी दी गई।

जिला प्रबंधक सीएससी आशीष स्वर्णकार एवं रवि सोनी को जिले में आयुष्मान कार्ड के पंजीयन के लिए शेष हितग्राहियों की ग्रामवार व वार्डवार मोबाईल नम्बर सहित सूची प्रदान कर आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया है। साथ ही आयुष्मान कार्ड के माध्यम से पंजीकृत शासकीय व निजी चिकित्सालयों में योजनांतर्गत नि:शुल्क ईलाज प्राप्त करने की प्रक्रिया के संबंध में भी विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। कार्यशाला में ई-डीएम चिप्स सौरभ मिश्रा, जिला परियोजना समन्वयक आयुष्मान भारत ऐश्वर्य साव, नगर निगम राजनांदगांव से घनश्याम देवांगन आदि उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट