राजनांदगांव

राजनांदगांव, 25 अगस्त। नगर कोसरिया यादव समाज राजनंादगांव द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर दो दिवसीय भव्य विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को लेकर शोभायात्रा का आयोजन किया जा रहा है। समाज के संगठन प्रभारी भोला यादव ने बताया कि भगवान श्रीकृष्ण की शोभायात्रा में मंडई मेला, राऊत नाचा, अखाड़ा, विभिन्न प्रकार के बाजे-गाजे, भगवान श्री कृष्ण की मनोरम झाकियां विशेष आकर्षण का केन्द्र रहेगा ।
कल 26 अगस्त को दोपहर 12 बजे महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल के पास स्थापित सहाड़ादेव की पूजा अर्चना पश्चात भगवान श्रीकृष्ण की शोभायात्रा निकाली जाएगी । शोभायात्रा महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल सहाड़ादेव से प्रारंभ होकर स्टेशन चौक से गायत्री मंदिर, कामठी लाईन, भारत माता चौक, सदर बाजार, बसंतपुर थाना चौक, दुर्गा चौक, ब्राह्मण पारा, गांधी चौक, मानव मंदिर चौक, जमातपारा, गुरूद्वारा चौक, जीई रोड़, इमाम चौक, खैरागढ़ रोड से होते हुए ओवरब्रिज के नीचे से होते हुए सहाड़ा देव महारानी स्कूल के पास समाप्त होगी।