राजनांदगांव

पूर्व सीएम बघेल को कन्नौजे ने दी जन्मदिन की बधाई
25-Aug-2024 3:12 PM
पूर्व सीएम बघेल को कन्नौजे ने दी जन्मदिन की बधाई

राजनांदगांव, 25 अगस्त। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन पर राजनांदगांव शहर कांग्रेस दक्षिण मंडल के महामंत्री नीरज कन्नौजे भिलाई स्थित उनके निवास पहुंचकर उन्हें गुलदस्ता भेंट कर और केक काटकर उनके मुंह मीठा कराकर शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर बघेल उन्हें देखकर गदगद हो गए।

गौरतलब है कि बघेल के राजनांदगांव के लोकसभा प्रत्याशी रहते और उससे पूर्व उनके प्रत्येक दौरे की सफलता के लिए अपने लाव लश्कर के साथ कड़ी मेहनत की है, जिसे बघेल भूले नहीं है। यही वजह है कि  बघेल ने उन्हें देखकर विशेष सम्मान दिया और उनसे चर्चा के लिए काफी समय निकालकर विशेष तौर से नगरी निकाय चुनाव के संबंध में खुलकर चर्चा की है। इस अवसर पर कन्नौज ने कहा कि वे बघेल जैसा भी आदेश करेंगे, मानने के लिए तैयार हैं।


अन्य पोस्ट