राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 अगस्त। जिला प्रशासन द्वारा गांव के अंतिम व्यक्ति को शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने छुरिया के ग्राम बेंदाड़ी में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष गीता साहू, कलेक्टर संजय अग्रवाल उपस्थित थे। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का अतिथियों द्वारा अवलोकन किया गया। शिविर में गर्भवती माताओं की गोद भराई के लिए सुपोषण किट प्रदान किया गया तथा बच्चों का अन्न-प्राशन्न किया गया। गर्भवती माताओं को अच्छा खानपान रखने की सलाह दी गई। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं से संबंधित स्टॉल लगाया गया।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती साहू ने कहा कि जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का मुख्य उद्देश्य शासन की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है। उन्होंने जिले के अंतिम गांव बेंदाड़ी में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर के आयोजन के लिए जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने कहा कि शासन की योजनाओं की जानकारी और योजनाओं का लाभ ग्रामीणों तक पहुंचाने के लिए जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया है।
शिविर में ग्राम पंडरापानी निवासी सुनाय बाई सलामे ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना से लाभान्वित होने के लिए केवाईसी कराने के लिए पहुंची थी। इसी तरह खेड़ेपार निवासी ज्योतिबाई कुंजाम ने भी केवाईसी कराया। शिविर में परिवहन विभाग द्वारा लर्निंग लायसेंस, स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाया गया। शिविर में स्वास्थ्य विभाग के स्टॉल में सिकल सेल, टीबी, शुगर, खून जांच ब्लड प्रेशर जांच किया गया तथा नि:शुल्क दवाईयों का वितरण किया गया।
इस अवसर पर किरण वैष्णव, जानकी साहू, भूपेन्द्र नायक, कुमान सिंह पटोडी, कामता प्रसाद साहू, एमडी ठाकुर, सीएल मारकण्डेय, राहुल देव शर्मा, श्रीकांत कोर्राम, शिल्पा देवांगन सहित जनप्रतिनिधि, जिला स्तरीय अधिकारी एवं बड़ी संख्या में क्षेत्र के ग्रामीणजन उपस्थित थे।