राजनांदगांव

मवेशियों को कांजी हाउस पहुंचाया
25-Aug-2024 3:10 PM
मवेशियों को कांजी हाउस पहुंचाया

राजनांदगांव, 25 अगस्त। घुमंतू मवेशियों की वजह से होने वाली दुर्घटना को ध्यान में रखकर नगर निगम की टीम ने दर्जनभर मवेशियों को पकडक़र कांजी हाउस पहुंचाया। शुक्रवार को राम दरबार, नेशनल हाईवे, पेंड्री एवं राज इंपीरियल के पास से 11 घुमंतू मवेशियों की धरपकड़ की गई। उसे रेवाडीह कांजी हाउस पहुंचाया गया। 
 


अन्य पोस्ट