राजनांदगांव

गौरीनगर के शीतला मंदिर निर्माण का भूमिपूजन
24-Aug-2024 4:28 PM
गौरीनगर के शीतला मंदिर निर्माण का भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 अगस्त।
गौरीनगर के पुराने शीतला मंदिर का भूमिपूजन वैदिक मंत्रोच्चार के साथ वार्डवासियों की उपस्थिति में किया गया। पंडित मनोज शुक्ला द्वारा मंत्रों पश्चात गौरीनगर के वरिष्ठ अधिवक्ता व पूर्व पार्षद हफीज खान, नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु की उपस्थिति में संपन्न हुआ। 

इस अवसर पर पूर्व पार्षद हफीज खान ने कहा कि शीतला माता मंदिर गौरीनगर का सबसे पुराना मंदिर है, जिसे गौरीनगर पुराने नागरिकों ने मिलकर बनाया था। ठाकुर शेर सिंग मांडवी, एमएल कुंजाम, रजलाल साहू, दिनेश श्रीवास्तव, शंकरलाल चेद्दिया, संतोष नेताम, सेंद्रे बाबू, वि_ल राव आदि वरिष्ठ नागरिकों के योगदान से हुआ था व मंदिर पुनर्निर्माण में जो संभव सहयोग होगा पूरा करने का प्रयास करूंगा।

इस अवसर पर पार्षद समद खान, मोहित यादव, डॉ. अरविंद सिन्हा, निलेंद यादव, आकाश सिंह ठाकुर, अभिमन्यु मिश्रा, गणेश सिन्हा, नूतन वैष्णव, विजय यादव, कचरू रजक, सुरेश देवगन, भोला परते, अशोक निर्मलकर, नरेंद्र सुलखे, राजू पेंटर, गोलू यादव, कुंभ लाल यादव, लहरी मामा, शिवलाल ठाकरे, लाला यादव, मोंटू यादव, रोहित पटेल, दिनेश देवांगन, प्रवीण निपाने, निखिल निर्मलकर, हितेश निषाद, शांति राजपूत, रानी यादव, मनी सिंह, मंगला पथोड़े, विजय सिंह, सुदर्शन यादव, नागेश बंजारे सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।

 


अन्य पोस्ट