राजनांदगांव

अंतरराज्यीय चोर बागनदी क्षेत्र में पकड़ाया
24-Aug-2024 4:11 PM
अंतरराज्यीय चोर बागनदी क्षेत्र में पकड़ाया

राजनांदगांव, 24 अगस्त। सूने मकान में अंतरराज्यीय चोरों ने धावा बोलकर घर के सोने-चांदी के जेवरात समेत कार को चोरी कर फरार हो गए थे। चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बताया गया कि आरोपी बागनदी क्षेत्र में चोरी के कार को बेचने की फिराक में थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी के सामान भी जब्त कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी प्रभारी उनि. नरेश बंजारे के नेतृत्व में एक संयुक्त टीम गठित कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी प्रारंभ की गई। पुलिस ने विवेचना के दौरान  घटनास्थल एवं आसपास के क्षेत्रों एवं मार्गों में लगे सीसीटीवी का निरीक्षण किया। घटनास्थल पर मोटर साइकिल पल्सर 220 सीसी बिना नंबर का मिला। सूचना पर टीम बागनदी पहुंचकर आरोपियों की तलाश कर 23 अगस्त को घेराबंदी कर आरोपी धर्मेन्द्र खोब्रागढ़े उर्फ धर्मा पित्ता (26) चंद्रपुर महाराष्ट्र व अविनाश वाडके उर्फ  अवि (25)चंद्रपुर महाराष्ट्र से कथन लिया गया, जिन्होंने घटना घटित करना स्वीकार किया।

आरोपी धर्मेन्द्र से एक सोने की अंगूठी, एक मोबाइल व एक कार की चाबी पेश करने पर जब्त किया गया व आरोपी अविनाश  द्वारा एक जोड़ी सोने की बाली व एक जोड़ी चांदी की बिछिया जब्त  कर कब्जा पुलिस में लिया गया। आरोपियों द्वारा नगदी रकम 5000 रुपए को चोरी कर खर्च कर देना बताया। आरोपियों को 23 अगस्त को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।


अन्य पोस्ट