राजनांदगांव

कल बाईक रैली, सोमवार को शहर में निकलेगी पालकी यात्रा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 अगस्त। जन्माष्टमी पर्व पर स्थानीय यादव समाज द्वारा तीन दिवसीय धार्मिक आयोजन किया जाएगा। जिला सर्व यादव समाज राजनांदगांव द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर ली गई है।
शनिवार को समाज के पदाधिकारियों ने प्रेस कान्फ्रेंस लेते बताया कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर बाइक रैली, श्रीकृष्ण कन्हैया पालकी, शोभायात्रा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कल 25 अगस्त को दोपहर 2 बजे स्टेट स्कूल से बाईक रैली निकालकर 5 बजे समापन होगा। दूसरे दिन 26 अगस्त को स्टेट स्कूल से दोपहर 12 बजे पालकी व शोभायात्रा निकालेगी। वहीं आगामी एक सितंबर को सुबह 11 बजे से भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम व सम्मान समारोह का आयोजन स्थानीय गोविंदराम निर्मलकर आडिटोरियम में होगा।
प्रेसवार्ताकारों ने बताया कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर जय यादव-जय माधव के जयकारा के साथ लगभग 500 से अधिक यादव बंधु बाईक रैली में शामिल होंगे। बाईक रैली में महिलाएं प्रथम पंक्ति में लाल साड़ी, सूट व भगवा पगड़ी के साथ यादव शौर्यता का परिचय देंगी। बाईक रैली का शुभारंभ दोपहर 3 बजे स्टेट स्कूल मैदान से समाज के संरक्षक मधुसूदन यादव झंडी दिखाकर करेंगे। बाईक रैली स्टेट स्कूल मैदान से महावीर चौक, भगत सिंह चौक, गायत्री मंदिर चौक से रामधीन मार्ग होकर तिरंगा चौक, भारत माता चौक, बसंतपुर थाना चौंक, नंदई चौक, महामाया चौक बसंतपुर होकर गौरवपथ होते हुए दुर्गा चौक, गांधी चौक, मानव मंदिर चौक, फौव्वारा चौक होकर स्टेट स्कूल मैदान में बाईक रैली का समापन होगा।
वहीं दूसरे दिन 26 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर सुबह 8 बजे महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल के पास स्थित साहडा देव की पूजा-अर्चना समाज के संरक्षक मधुसूदन यादव दंपत्ति की मौजूदगी में समाज प्रमुखों की उपस्थिति में संपन्न होगा। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर दोपहर 12 बजे पहली बार महाकाल पालकी यात्रा की तर्ज पर यादव समाज द्वारा भगवान श्रीकृष्ण की पालकी यात्रा का शुभारंभ सांहड़ा देव की पूजा-अर्चना के साथ 50 श्रीकृष्ण कन्हैया पालकी सखा के कंधों पर विराजमान होकर स्टेट स्कूल मैदान पहुंचेगी। दोपहर 12 बजे नगर भ्रमण के लिए निकलेंगे।
जन्माष्टमी पर विशाल शोभायात्रा श्रीकृष्ण पालकी के ठीक आगे चलित 50 मातृत्व शक्ति लाल-पीला परिधाम में झांझ-मंजीरा से गुंजित श्रीकृष्ण भक्तिमय राधे-राधे जयश्री कृष्ण वातावतरण तैयार करते चलेंगी। शोभायात्रा में लगभग 21 झांकियां भगवान श्रीकृष्ण की विभिन्न लीला को प्रदर्शित करते नजर आएंगी। झांकियों के बीच राऊत नृत्य, भजन मंडली, अखाड़ा का प्रदर्शन मौजूद रहेंगे। मनोरम झांकियां स्टेट स्कूल मैदान से निकलकर महावीर चौक, भगत सिंह चौक, गायत्री मंदिर चौक से सुभाष द्वार से होकर भारत माता चौक, बसंतपुर थाना चौक, दुर्गा चौक, गांधी चौक, मानव मंदिर चौक, फौव्वारा चौक, गुरूद्वारा चौक से स्टेट स्कूल मैदान में शोभायात्रा का समापन होगा। शोभायात्रा में मुख्य अतिथि महापौर हेमा देशमुख व अध्यक्षता शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा करेंगे। विशेष अतिथि के रूप में जीतू मुदलियार, आसिफ अली, सूर्यकांत जैन समेत अन्य यादव समाज को सम्मान देंगे।
प्रेसवार्ता के दौरान केआर यादव, सुशीला यादव, सुदेश यादव, दुर्गेश यादव, मधुसूदन यादव, हरीश यादव, शेखर यादव, शेखर गरीब यादव, राधेलाल यादव शामिल थे।
एक को सांस्कृतिक कार्यक्रम
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अंतिम दिन आगामी एक सितंबर को सुबह 11 बजे से गोविंदराम निर्मलकर आडिटोरियम में समाज के बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ यादव प्रतिभा सम्मान समारोह का शुभारंभ श्री राधा-कृष्ण की पूजा-अर्चना से होगा। इस आयोजन में नगर के साथ जिला के सर्किल, तहसील के पदाधिकारी भी शामिल होंगे। समारोह के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय व कार्यक्रम के अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह होंगे। विशेष अतिथियों के रूप में सांसद संतोष पांडे, पूर्व सांसद मधुसूदन यादव, समाजसेवी पद्मश्री फुलबासन यादव, पवन डागा आदि शामिल होंगे।