राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 अगस्त। राजनांदगांव जिले के गैंदाटोला के सीताकसा के रहने वाले एक युवक की गुरुवार देर शाम को दुर्ग-अंजोरा बायपास में सडक़ हादसे में मौत हो गई। एक अज्ञात वाहन के चपेटे में आने से मृतक की जान चली गई। सोमनी पुलिस ने मृतक के बड़े भाई की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक सीताकसा के रहने वाला हरिश देहारी रक्षाबंधन पर्व पर गांव आया हुआ था। 22 अगस्त गुरुवार को वह अपनी मोटर साइकिल से रायपुर जाने के लिए निकला। रात लगभग 8 बजे दुर्ग-अंजोरा बायपास में एक अज्ञात वाहन ने उसे चपेटे में ले लिया। जोरदार ठोकर लगने से हरिश गिर गया। जिससे उसके सिर व चेहरे में गंभीर चोंट पहुंची, लेकिन वह बच नहीं पाया। मृतक के बड़े भाई कविन्द्र देहारी ने पुलिस को बताया कि वह मृतक के साथ रायपुर के रावाभाठा में किराये में रहकर हाईवा वाहन चलाकर जीवनयापन करता था। रक्षाबंधन पर्व पर मृतक हरिश देहारी गांव आया हुआ था। वापसी के दौरान वह हादसे का शिकार हो गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।