राजनांदगांव

महिला पर बिजली चोरी का आरोप
24-Aug-2024 1:27 PM
महिला पर बिजली चोरी का आरोप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 24 अगस्त। डोंगरगढ़ क्षेत्र के पिनकापार के आश्रित ग्राम खैरवार में एक मकान में  महीनों से खुलेआम बिजली चोरी करने के मामले में  मकान मालकिन के खिलाफ जुर्म दर्ज किया गया है। बिजली कनेक्शन के लिए केबल तार को हुकिंग कर  महिला बेखौफ बिजली की चोरी कर रही थी। समझाईश के बावजूद उसने चोरी करना जारी रखा। इसके बाद विभाग की ओर से पुलिस में शिकायत की गई।

मिली जानकारी के मुताबिक मुरमुंदा स्थित छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूट कंपनी के कनिष्ठ अभियंता अनुराग कोर्राम ने विभाग के लाईनमेन की रिपोर्ट के आधार पर डोंगरगढ़ पुलिस से बिजली चोरी करने के मामले में परमजीत कौर के खिलाफ शिकायत की। जांच में पुलिस ने आरोपों को सही पाया। इसके बाद उनके विरूद्ध गैर कानूनी तरीके से बिजली चोरी करने पर आपराधिक मामला दर्ज किया गया।

बताया जा रहा है कि गांव के लाईनमेन लालाराम जंघेल और राकेश यादव द्वारा महिला को समझाईश भी दी गई, लेकिन वह अपने रवैये से बाज नहीं आई। आदतन बिजली चोरी करने की नियत से पंचनामा कार्रवाई कर 40 फीट का एक हुकिंग वायर जब्त किया गया है। बिजली चोरी करने के गांव के कुछ ग्रामीण गवाह भी हैं। विभाग की ओर से शिकायत के बाद की गई जांच में महिला को प्रथम दृष्टया पुलिस ने बिजली चोरी करने में लिप्त पाया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।


अन्य पोस्ट