राजनांदगांव

राजनांदगांव, 22 अगस्त। कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देश पर श्रम विभाग अंतर्गत अधिक से अधिक श्रमिकों को शासन की योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए गये हैं।
उन्होंने कहा कि श्रम विभाग के माध्यम से श्रमिकों को हर संभव मदद करते हुए योजना का लाभ दिलाना है। श्रम पदाधिकारी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के माह अगस्त में जिले में छत्तीसगढ़ असंगठित कर्मकार राज्य सामाजिक सुरक्षा मंडल अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं से 369 पंजीकृत हितग्राहियों को योजनावार 70 लाख 88 हजार 500 रुपए की राशि से लाभान्वित किया गया है। जिसके अंतर्गत महतारी जतन योजना अंतर्गत 204 हितग्राहियों को 40 लाख 80 हजार रूपए, छात्रवृत्ति सहायता योजना अंतर्गत 136 हितग्राहियों को 1 लाख 8 हजार 500 रूपए, असंगठित कर्मकार मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना अंतर्गत 29 हितग्राहियों को 29 लाख रुपए से लाभान्वित किया गया है।