राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 अगस्त। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने कहा कि गणेश चतुर्थी को ध्यान में रखते कानून व्यवस्था बनाए रखने सजगता रखने की आवश्यकता है।
डीजे के कारण ध्वनि प्रदूषण होने पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि घूमंतु पशुओं के कारण शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाले सडक़ दुर्घटना को रोकने टीम बनाकर मानिटरिंग का कार्य करें तथा चिन्हांकित क्षेत्रों में मवेशियों को हटाने के लिए कार्य करें। उच्च न्यायालय के निर्देशों का पालन करते इस कार्य को प्राथमिकता देते कार्य करने की आवश्यकता है। सडक़ दुर्घटना को रोकने तथा लोगों की जान बचाने सुरक्षात्मक प्रयास जरूरी है। नेशनल हाईवे में और मेहनत करने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन अंतर्गत जिन ग्रामों में टंकी का निर्माण अप्रारंभ है, वहां गति लाएं और कार्य को समय पर पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि क्रेडा विभाग को ऐसे ठेकेदार जो समय पर कार्य नहीं कर रहे है, उनका टेंडर निरस्त करने के निर्देश दिए तथा शीघ्र नया टेंडर जारी करने कहा।
कलेक्टर ने कहा कि राजस्व विभाग के प्रकरणों के निराकरण में गति लाएं। भू-अर्जन के रिकार्ड दुरूस्तीकरण का कार्य महत्वपूर्ण है, इसे ध्यान देते पूर्ण करें। लोक निर्माण विभाग एवं ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग स्कूलों के जीर्णोद्धार व मरम्मत योग्य तथा डिस्मेंटल भवनों के संबंध में जानकारी भेजे, ताकि ऐसे स्कूलों के जीर्णोद्धार के कार्य के लिए प्रस्ताव बना सकें। सभी निर्माण विभाग निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण तरीके से करें।
उन्होंने आयुष्मान कार्ड के लिए निर्माण के लिए डोर-टू-डोर अभियान चलाने के निर्देश दिए तथा आधार कार्ड में मोबाईल नंबर अपडेट नहीं होने की समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नागरिक स्वयं पंजीयन कर आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। इसके संबंध में प्रशिक्षण दें तथा सूचना के माध्यम से प्रचार-प्रसार करें।
कलेक्टर संजय अग्रवाल ने उक्त बातें कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में कही। कलेक्टर अग्रवाल ने मुख्यमंत्री जनदर्शन, कलेक्टर जनचौपाल, पीजी पोर्टल, जन-शिकायत, जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर के प्रकरणों की समीक्षा करते शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए।
जिला पंचायत सीईओ सुरूचि सिंह ने कहा कि जिले में प्रधानमंत्री आवास संगोष्ठी आयोजित की जा रही है, जिसे सकारात्मक प्रतिसाद मिल रहा है। उन्होंने स्वच्छता त्यौहार में सभी अधिकारियों को शामिल होने के लिए कहा। जिससे एक अच्छा प्रभाव एवं जागरूकता जनसामान्य में आएगी। उन्होंने बताया कि ग्राम सभा प्रारंभ हो रहे हैं। इस अवसर पर सीएल मारकण्डेय, इंदिरा नवीन प्रताप सिंह, अभिषेक गुप्ता, खेमलाल वर्मा, शीतल बंसल, अतुल विश्वकर्मा, मनोज मरकाम, श्रीकांत कोर्राम सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।