राजनांदगांव

एक पेड़ मां के नाम, जिले में वृहद पैमाने पर पौधरोपण
07-Jul-2024 4:28 PM
एक पेड़ मां के नाम, जिले में वृहद पैमाने पर पौधरोपण

राजनांदगांव, 7 जुलाई। एक पेड़ मां के नाम, जिले में शुक्रवार को वृहद पैमाने पर पौधरोपण किया गया। जिला मुख्यालय सहित सभी ग्राम पंचायतों, समस्त शासकीय कार्यालयों, शासकीय भूमि पर पौधरोपण किया गया। पौधरोपण के कार्य में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकगणों ने अपनी सहभागिता दी।

मोहला-मानपुर-अं. चौकी कलेक्टर एस जयवर्धन ने कलेक्टर बंगला के सामने पौधरोपण किया। कलेक्टर सहित जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारियों ने पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन को बढ़ावा देने की दिशा में अपनी सहभागिता दी है। जिला स्तर पर विकासखंड मोहला के ग्राम परसघाट में पौधरोपण किया गया। जिसमें परियोजना निदेशक  हेमंत ठाकुर, अविनाश ठाकुर डिप्टी कलेक्टर, केशवरी देवांगन सीईओ जनपद मोहला, सुभाष गोरे एसडीओ आरईएस मोहला, समस्त जनपद स्टाफ एवं पंचायत पदाधिकारी ग्राम पंचायत पांडरवानी पर्यावरण प्रेमी नागरिकगण उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट