राजनांदगांव

कारोबारी के खाते से डेढ़ लाख पार
03-Jul-2024 2:35 PM
कारोबारी के खाते से डेढ़ लाख पार

राजनांदगांव, 3 जुलाई। जिले के गैंदाटोला के रहने वाले ऑटो पाटर््स कारोबारी के खाते से एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा डेढ़ लाख रुपए पार करने का मामला सामने आया है। शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक गैंदाटोला के रहने वाले बलराम साहू का ऑटो पाटर््स का व्यवसाय है। 23 जून को कारोबारी के मौसा ने अपने बेटे के लिए 20 हजार रुपए उसके खाते में जमा किया। बैंक से मैसेज नहीं आने पर दो दिन बाद 25 जून को कारोबारी गैंदाटोला के कियोस्क शाखा में जाकर जानकारी ली। इस दौरान उन्हें पता चला कि 2 से 9 जून के बीच अलग-अलग समय पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा किस्तों में रकम आहरित की गई। इस तरह व्यापारी के खाते से एक लाख 57 हजार 808 रुपए पार कर दिया गया।

कारोबारी को यह समझ में नहीं आया कि उसके खाते से रकम कैसे निकाली गई है।

इसके बाद पुलिस से अपने साथ हुए धोखाधड़ी के मामले को लेकर कारोबारी ने शिकायत की। अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।


अन्य पोस्ट