राजनांदगांव

धान गबन, औंधी समिति प्रबंधक निलंबित
03-Jul-2024 1:16 PM
धान गबन, औंधी समिति प्रबंधक निलंबित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 3 जुलाई।
धान गबन के मामले में औंधी समिति प्रबंधक को निलंबित किया गया।

खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में जिले के 27 उपार्जन केन्द्रों द्वारा 2171884 क्विंटल धान की खरीदी की गई है। खरीदे हुए धान में से 2153734 क्विंटल धान का उठाव किया गया है।

जिले के दूरस्थ क्षेत्र औंधी समिति के प्रबंधक नंदलाल महाडोरे  द्वारा 85402 क्विंटल धान की खरीदी की गई, जिसमें से उनके द्वारा 83247 क्विंटल का परिवहन कराया गया। परिवहन के बाद समिति में 2154 क्विंटल धान बचा होना चाहिए था, परन्तु समिति में जांच करने पर धान नहीं पाया गया।

समिति में 2154 क्विंटल धान जिसकी कीमत 6679291 रुपए गायब होने के कारण प्राथमिक शाख सहकारी सोसायटी कर्मचारी सेवा नियम 2018 के तहत औंधी समिति के प्रबंधक नंदलाल महाडोरे को निलंबित किया गया। धान गबन की पुष्टि होने पर प्रबंधक के विरूद्ध थाना में एफआईआर दर्ज किया जाएगा।
 


अन्य पोस्ट