राजनांदगांव

कीटनाशक विक्रेता को नोटिस
28-Jun-2024 2:49 PM
कीटनाशक विक्रेता को नोटिस

राजनांदगांव, 28 जून।  कृषि विभाग, कीटनाशक निरीक्षक द्वारा साई कृषि केंद्र औंधी का आकस्मिक निरीक्षण 27 मई को किया किया गया था। निरीक्षण में कीटनाशक ब्रांड 2.4 डी चार डी अमाइन साल्ट 58 प्रतिशत एसएलए निर्माता कम्पनी भारतीय रासायनिक उद्योग सोरीदभाट धमतरी, बैच नंबर, आरबी- 04310 का नमूना लिया गया था।  लिए गए  नमूना की जांच किए जाने पर अमानक पाए जाने पर संबंधित संस्थान को नोटिस जारी किया गया है। 28 दिनों के भीतर इस संबंध में जवाब मांगा गया है। संतुष्टिजनक जवाब नहीं पाए जाने पर कीटनाशक अधिनियम के तहत कार्रवाई किया जाएगा।


अन्य पोस्ट