राजनांदगांव

फैक्ट्री से मशीन चोरी, आरोपी गिरफ्तार
28-Jun-2024 2:48 PM
फैक्ट्री से मशीन चोरी, आरोपी गिरफ्तार

 चोरी हुए मशीन को पुलिस ने किया जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 28 जून। प्लाईवुड फैक्ट्री से बाट मशीन चोरी कर कबाड़ी में बेचने वाले कर्मचारियों को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की। वहीं कबाड़ी को भी पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की।

मिली जानकारी के अनुसार 25 जून को प्रार्थी ने लालबाग थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि कुतुलबोड भाटागांव में प्लाईवुड फैक्ट्री में काम करने वाले 3 कर्मचारियों द्वारा फैक्ट्री से बाट मशीन कीमती 70 हजार रुपए को चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना कार्रवाई में लिया गया। लालबाग थाना प्रभारी निरीक्षक नंदकिशोर गौतम के नेतृत्व में टीम गठित कर माल-मुल्जिम का पता तलाश किया गया। संदेह के आधार पर आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार किया एवं चोरी गए बाट मशीन को ममता नगर रोड रफीक कबाड़ी दुकान में बेचना बताया। मशीन को कबाड़ी दुकान से बरामद कर विधिवत जब्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपियों में महेन्द्र कुमार तारम (27) कुतुलबोड, ईश्वरी ठाकुर (44) नवागांव, मो. रफी उर्फ मो. रफीक खान (44) स्टेशनपारा द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर 26 जून को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।


अन्य पोस्ट