राजनांदगांव

जिले के 117601 किसानों के बैंक खाते में 23.53 करोड़ अंतरित
21-Jun-2024 3:25 PM
जिले के 117601 किसानों के बैंक खाते में 23.53 करोड़ अंतरित

 किसान सम्मेलन कार्यक्रम में जुड़े जनप्रतिनिधि व किसान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 21 जून। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वाराणसी उत्तरप्रदेश में आयोजित किसान सम्मेलन कार्यक्रम में किसान सम्मान निधि अंतर्गत जिले के 1 लाख 17 हजार 601 किसानों के बैंक खाते में 23 करोड़ 53 लाख रुपए 17वीं किस्त की राशि अंतरित की गई। कृषि विज्ञान केन्द्र राजनांदगांव में किसान सम्मेलन कार्यक्रम से जनप्रतिनिधि एवं कृषकगण वर्चुअल माध्यम से जुड़े रहे। इस अवसर पर पूर्व सांसद मधुसूदन यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू, भरत वर्मा, कलेक्टर संजय अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओ सुरूचि सिंह उपस्थित थे।

कलेक्टर अग्रवाल ने जल संरक्षण के महत्व को बताते जल संरक्षण के विभिन्न तरीकों के बारे में बताया। उन्होंने जिले में बोर उत्खनन कार्य अधिक होने के कारण पानी के जल स्तर को बढ़ाने हेतु जानकारी दी।


अन्य पोस्ट