राजनांदगांव

राजनांदगांव, 21 जून। कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देशानुसार दिव्यांगजनों का चिन्हांकन, मूल्यांकन, परीक्षण, प्रमाणीकरण, विशिष्ट पहचान पत्र बनाने एवं पेंशन हितग्राहियों का सत्यापन तथा विभागीय योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए 19 जून से 31 जुलाई तक सुबह 11 से शाम 4 बजे तक जनपद पंचायतवार विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। शिविरों के सफल संचालन के लिए परिवीक्षा अधिकारी सुखमा चंद्रवंशी को नोडल अधिकारी एवं बीके बघेल को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उनके सहयोग के लिए मीना चंद्रवंशी, कंचनकला मेश्राम, निखिल साहू की ड्यूटी लगाई गई है।
जनपद पंचायत राजनांदगांव अंतर्गत 26 जून को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तुमड़ीबोड़, जनपद पंचायत राजनांदगांव अंतर्गत 29 जून तक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सुरगी, जनपद पंचायत डोंगरगांव अंतर्गत 3 जुलाई को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खुज्जी, जनपद पंचायत छुरिया अंतर्गत 10 जुलाई को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बेलरगोंदी, जनपद पंचायत डोंगरगढ़ अंतर्गत 20 जुलाई को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लालबहादुर नगर, जनपद पंचायत छुरिया अंतर्गत 24 जुलाई को 24 जुलाई को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र छुरिया तथा जनपद पंचायत डोंगरगढ़ अंतर्गत 31 जुलाई को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डोंगरगढ़ में शिविर का आयोजन किया जाएगा।