राजनांदगांव

कोतवाली पुलिस ने शहर के चप्पे-चप्पे में की पेट्रोलिंग
17-Jun-2024 4:09 PM
कोतवाली पुलिस ने शहर के चप्पे-चप्पे में की पेट्रोलिंग

 असामाजिक तत्वों व नशेडिय़ों को किया चेक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 17 जून। अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए विजुअल पुलिसिंग के तहत कोतवाली पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला। पुलिस ने शहर के चप्पे-चप्पे में मोटर साइकिल से पेट्रोलिंग की। वहीं संदेहियों से पूछताछ की गई। असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई करने के संकेत भी दिए। आउटर एरिया में भ्रमण कर आसामाजिक तत्वों व नशेडिय़ों को चेक किया गया।  फ्लैग मार्च के लिए अतिरिक्त बल रक्षित केन्द्र से दिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार एसपी मोहित गर्ग के निर्देशन में एएसपी आप्स मुकेश ठाकुर एवं एएसपी राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के नेतृत्व में थाना प्रभारी कोतवाली एमन साहू द्वारा रविवार को कोतवाली एवं रक्षित केन्द्र के बल के साथ मोटर साइकिल से फ्लैग मार्च निकाला गया। थाना कोतवाली परिसर से निकलते लखोली, कन्हारपुरी, कंचनबाग, गौरीनगर, स्टेशनपारा, शांतिनगर, चिखली, तुलसीपुर का भ्रमण कर वापस थाना पहुंची। मोटर साइकिल फ्लैग मार्च के दौरान संदिग्धों से पूछताछ की गई। साथ ही अनावश्यक रूप से आउटर व सूनसान एरिया में बैठे लोगों की पहचान की गई। शहर के बीच गली-मोहल्लों में भ्रमण कर अपराधियों, गुंडा बदमाश, निगरानी बदमाश, तेज रफ्तार मोटर साइकिल से घूमते आवारागर्दी करते लडक़ों व असामाजिक तत्वों को रोककर पूछताछ एवं तलाशी की गई और समझाईश दी गई।


अन्य पोस्ट