राजनांदगांव

लापरवाह ठेकेदारों को जारी होगा नोटिस
11-Jun-2024 4:35 PM
लापरवाह ठेकेदारों को जारी होगा नोटिस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 11 जून। आदर्श आचार संहिता समाप्त होते ही महापौर हेमा देशमुख ने सोमवार को नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता की उपस्थिति में विभागीय प्रमुखों की बैठक ली।

बैठक में महापौर श्रीमती देशमुख ने स्वीकृत निर्माण कार्य प्रारंभ करने के अलावा बिजली, पानी, सफाई जैसे आवश्यक सुविधा संबंधी शिकायतों का प्राथमिकता से निराकरण करने के निर्देश दिए।

बैठक में महापौर ने कहा कि कुछ ही दिनों में बारिश आ जाएगी और वर्ष के अंत में नगरीय निकाय चुनाव होगा, जिसे ध्यान में रखते सभी स्वीकृत कार्य प्रक्रिया कर जल्द प्रारंभ कराएं। चालू कार्य समय सीमा में पूर्ण कराएं। योजना के कार्य राज्य प्रवर्तित योजना, सांसद विधायक निधि, महापौर, पार्षद निधि के कार्यों को प्राथमिकता देते समय में कराएं, जिन कार्यों की निविदा जारी हो चुकी है, उन कार्यों की शेष प्रक्रिया पूर्ण कर कार्य प्रारंभ कराएं। जिनकी निविदा नहीं हुई है, उसकी निविदा जारी करें, वार्डों के स्वीकृत कार्य तथा डामरीकरण, पेंचवर्क के शेष कार्य बारिश के पूर्व पूर्ण कराएं। मुख्यमंत्री घोषणा के कार्यों में तेजी लाएं, मोहारा पुन्नी मेला स्थल, सामाजिक भवन निर्माण सहित अन्य कार्य गुणवत्ता के साथ जल्द पूर्ण कराएं, ताकि उसका लाभ समाज व संबंधितों को मिल सके। जिन ठेकेदारों द्वारा कार्य में लापरवाही बरती जा रही है, उन्हें नोटिस दें।

महापौर ने राजस्व वसूली की जानकारी लेकर कम वसूली पर शासन लक्ष्य के अनुरूप माहवार राजस्व वसूली करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नवनिर्मित मकानों, नए नल कनेक्शन के आधार पर डिमांड तैयार कर सम्पत्तिकर जलकर वसूले तथा दुकान किराया की नियमित वसूली करें, लंबे समय से बकाया दुकान किराया पर दुकानदार को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने राशन कार्ड के संबंध में कहा कि राशन कार्ड बनाने, नाम जोडऩे हटाने संबंधी प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करें, इसके अलावा राशन कार्ड के लिए दिए जा रहे आवेदन लेकर राशन कार्ड बनाने विधिवत प्रक्रिया करें। इसी प्रकार सामाजिक सुरक्षा पेंशन के प्रकरणों को भी शीघ्रता से पूर्ण करें, ताकि हितग्राहियों को लाभ मिल सके।

महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि सभी अधिकारी कर्मचारी अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करें, पार्षदों एवं नागरिकों द्वारा बताए गए कार्य एवं समस्या का त्वरित निराकरण करें। बैठक में प्र.कार्यपालन अभियंता कामना सिंह यादव,सहायक अभियंता प्रणय मेश्राम, राजस्व अधिकारी दीपक अग्रवाल, प्र.सहायक अभियंता दिलीप मरकाम व पिंकी खाती, सहायक लेखा अधिकारी राकेश नंदे, प्र.कार्यालय अधीक्षक अशोक चौबे सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट