राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 जून। खैरागढ़ जिले के भेंडराबांध के ऊपर जंगल व झूरानदी में 52 पत्ती ताश से रुपए-पैसों का दांव लगाकर हार-जीत का खेल खेलते 11 जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। जुआरियों के कब्जे से पुलिस ने नगदी रकम भी बरामद किया।
पुलिस के अनुसार थाना प्रभारी निरीक्षक शिवशंकर गेंदले के नेतृत्व में थाना छुईखदान पुलिस टीम द्वारा 7 जून को ग्राम भेंडरा बांध के ऊपर जंगल व झूरानदी में अवैध रूप से 52 पत्ती ताश से रुपए-पैसों का दांव लगाकर हार-जीत का खेल खेलते जुआरियों को घेराबंदी कर पकड़ा।
आरोपी खेमलाल उर्फ चरण मुरई, महेन्द्र वर्मा मुरई, भागवत जंघेल गभरा, कोमल धुर्वे पुरेना, संतोष वर्मा तुमड़ीपार, मिथलेश नेताम झूरानदी, संजू सेन झूरानदी, सुरेन्द्र नेताम झूरानदी, राजा यादव झूरानदी, गजेन्द्र चंदेल झूरानदी एवं उलेश्वर चंदेल झूरानदी के कब्जे से जुमला नगदी रकम 27470 रुपए जब्त कर आरोपीगण के विरूद्ध धारा 3(2) छग जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत कार्रवाई की गई।


