राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 जून। गुमशुदा युवती को खोजकर डोंगरगढ़ पुलिस ने परिजनों से मिलाया। गुम इंसान के पता तलाश के लिए डोंगरगढ़ पुलिस का लगातार अभियान जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार एसपी मोहित गर्ग, एएसपी राहुल देव शर्मा एवं एसडीओपी डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम के निर्देशन पर थाना डोंगरगढ़ में लंबित अपराध, मर्ग, गुम इंसान प्रकरण के निकाल के लिए थाना प्रभारी डोंगरगढ़ निरीक्षक सीआर चंद्रा द्वारा अभियान चलाकर लगातार गुम इंसानों का पता तलाश कर दस्तयाब किया जा रहा है। इस अभियान के तहत 15 मई को 23 वर्षीय गुम इंसान घर से बिना किसी को बताए कहीं चली गई थी। जिसको 7 जून को सकुशल बरामद कर दस्तयाब किया गया।
पूछताछ करने पर गुमशुदा द्वारा अपने साथ किसी प्रकार का अपराध घटित होना नहीं बताने पर गुमशुदा को उनके परिजनों को सुपुर्दनामे में दिया गया। जिससे परिजन खुशी जाहिर करते डोंगरगढ़ पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया है।


