राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 जून। पति और बच्चों को जान से मारने की धमकी देकर बलात्कार करने वाले आरोपी को तुमड़ीबोड पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा। पुलिस के अनुसार पीडि़ता ने चौकी तुमड़ीबोड में लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराई कि पीडि़ता के गांव का चंद्रहास साहू फूल तोडऩे के बहाने घर आया और पीडि़ता को घर में अकेली पाकर रेप किया। पीडि़ता को घटना के बारे में किसी को बताने पर पति और बच्चों को जान से मारने की धमकी दी। जिससे पीडि़ता डर गई थी। उसके बाद से चंद्रहास साहू दो-तीन दिन के आड़ में पीडि़ता के घर आकर रेप करता था। 31 मई की दोपहर करीब 3 बजे जब घर में कोई नहीं था, तब चन्द्रहास साहू पीडि़ता के घर आकर फिर से रेप किया। इस पर पीडि़ता अपने परिवार वालों को घटना की जानकारी देकर पुलिस चौकी तुमड़ीबोड में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई। मामले को पुलिस ने विवेचना में लिया। पुलिस चौकी तुमडीबोड़ द्वारा त्वरित कार्रवाई करते 8 जून को आरोपी चद्रहास साहू को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल निरूद्ध किया गया।


