राजनांदगांव
मां पाताल भैरवी मंदिर की अनूठी पहल
राजनांदगांव, 8 जून। शासकीय मेडिकल कॉलेज की स्वछता दीदीयों को मां पाताल भैरवी मंदिर समिति ने साडियां वितरित की। मां पाताल भैरवी मंदिर समिति के अध्यक्ष राजेश मारू और पत्रकार कमलेश सिमनकर ने मेडिकल कॉलेज में अज्ञात मरीजों की सेवा में लगातार अपनी सेवाएं देते रहते हैं, लेकिन अस्पताल की स्वच्छता को देखते राजेश मारू और कमलेश सिमनकर ने यह महसूस किया कि जो इस कार्य में लगातार लगे हुए रहते है, जो हॉस्पिटल के मरीजों की सेवा अपने परिवार वालों की तरह करते है, क्यों न इन्हें सम्मानित किया जाए। शनिवार को मेडिकल कॉलेज सह हॉस्पिटल में मेटास कम्पनी के कार्यरत स्वच्छता दीदियों को साडिय़ां बांटी। उद्देश्य केवल इतना था कि सेना नायक की बजाय ग्राउंड लेबल पर जो काम करते है, इस सम्मान के असली हकदार यही हैं, जो निरन्तर बिना हीन भावना के हॉस्पिटल की स्वच्छता और मरीजों की सेवा में बिना अपने स्वास्थ्य की चिंता किए लागातर जूझते रहते हैं।


