राजनांदगांव
महापौर ने सादगी से मनाया जन्मदिन कांग्रेस पार्षदों व समर्थकों ने दी बधाई
08-Jun-2024 2:27 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 जून। महापौर हेमा देशमुख ने शनिवार को अपना जन्मदिन सादगीपूर्वक मनाया। महापौर श्रीमती देशमुख के जन्मदिन के खास मौके पर महापौर निवास में कांग्रेस पार्षदों और उनके समर्थकों ने गुलदस्ता भेंट की। तत्पश्चात महापौर ने केक काटा। वहीं स्थानीय मेयर हाउस में उनसे मिलने लोगों का तांता लगा रहा है।
इस दौरान दुलारी साहू, शरद पटेल, विनय झा, मानव देशमुख समेत अन्य कांग्रेसी पदाधिकारी व कार्यकर्तागण शामिल थे।
वहीं शहर के प्रबुद्ध नागरिकों ने भी उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी।
सोशल मीडिया में भी महापौर को बधाई देने का सिलसिला दिनभर रहा। महापौर श्रीमती देशमुख को राज्य के सांगठनिक एवं सत्ता से जुड़े नेताओं ने फोन पर चर्चा कर अपनी शुभकामनाएं दी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


